छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार करने का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे से राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार थम जाएगा. वहीं प्रदेश में आज राष्ट्रीय नेता धुआंधार प्रचार करेंगे.
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अग्रवाल के पक्ष में सभा की थी. इसके अलावा लोरमी में भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव और मुंगेली के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा चुनावी सभा व रोड शो कर चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे.
अमित शाह तीन विधानसभा के दौरे पर रहेंगे.
दोपहर 12 बजे बेमेतरा के साजा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जांजगीर चांपा विधानसभा में आमसभा लेंगे.
लगभग 3.30 बजे कोरबा में अमित शाह आमसभा करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने दिग्गज नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.