
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. सुबह 8 से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ है.
देखिये 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े-
बालोद- 21.80
बलौदाबाजार – 22.34
बलरामपुर- 24.35
बेमेतरा – 21.31
बिलासपुर – 14.00
धमतरी – 13.79
दुर्ग – 18.88
गरियाबंद- 18.70
गोरेला-पेंड्रा – 26.13
जांजगीर-चांपा- 19.50
जशपुर- 23.10
कोरबा – 19.87
कोरिया- 19.04
महासमुंद- 21.98
मनेन्द्रगढ़- 18.32
मुंगेली- 22.63
रायगढ़- 22.61
रायपुर- 19.07
सक्ति – 13.33
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 18.01
सूरजपुर- 24.97
सरगुजा- 19.98