राजनांदगांव. शहर के गंज लाइन निवासी राजू खंडेलवाल के पुत्र अंश खंडेलवाल की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. परिजनों द्वारा अंश के हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस उसके आत्महत्या करने की बात कह रही है. इस मामले में पुलिस और अंश के परिजन आमने-सामने हैं. वहीं व्यापारी संघ भी इस मामले में सामने आ गए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच करने मांग कर चुके हैं. पुलिस इस मामले में अब कड़ाई के साथ जांच की दिशा में आगे बढ़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मृतक अंश और दो संदेहियों के मोबाइल डाटा का डिलेट लेने दिल्ली के लैब में भेजा है. अब लैब में जांच के बाद मामले का खुलासा होने की संभावना है. सीए की पढ़ाई कर रहे अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर से लापता था. परिजनों ने अंश के लापता होने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. अंश खंडेलवाल की लाश अधजली अवस्था में 4 नवम्बर को फरहद चौक में मिली थी. अंश की मौत पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है.
पुलिस द्वारा अंश के लापता होने से लाश मिलने तक के एक-एक पहलु की जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ ही अंश के मोबाइल और दो संदेहियों के मोबाइल का डाटा खंगालने दिल्ली के लैब में भेजे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दो तीन दिन में लैब से जांच रिपोर्ट आने की संभावना है. एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि अंश खंडेलवाल की मौत मामले की बारिकी से जांच की जा रही है. तीन लोगों के मोबाइल डाटा खंगालने दिल्ली के लैब में भेजा गया है. पुलिस इस मामले में अब गंभीरता के साथ जांच कर रही है. मृतक के परिजनों की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद से मामले की जांच में नया मोड़ आया है. इसलिए कॉल डिटेल की पड़ताल शुरू कर दी गई है.