छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कौन-कौन बनेगा मंत्री, ऐसे होगा विभाग का बंटवारा!
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी टीम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इधर पूरे प्रदेश में पार्टी नेताओं से लेकर राजनीतिक जानकारों और आम जनता तक मंत्रियों के नाम पर उधेड़बुन चल रही है. सोशल मीडिया में भी इनकी खासियतों को लेकर चर्चा है. जो बातें छनकर आ रही हैं उनके अनुसार नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम के अलावा दो महिला मंत्री भी होंगी. इन 4 के बाद मंत्रिमंडल में 8 स्थान और बचेंगे. पहली बार के विधायक भी मंत्रिमंडल में दिखेंगे. अनुभवी चेहरे तो होंगे ही. नई सरकार अनुभवी और युवा वर्ग को साथ लेकर चलने की तैयारी में है. वर्ष 2013 में रमन सिंह की तीसरी सरकार में दो नए लोगों को मौका मिला था. ये हो सकता है मंत्री का संभावित पोर्टफोलियो
- उपमुख्यमंत्री- विजय शर्मा ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- उपमुख्यमंत्री- अरुण साव गृह, जेल, विधि विधायी कार्य विभाग
- बृजमोहन अग्रवाल- वाणिज्य एवं उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, संसदीय कार्य व सहकारिता विभाग
- अमर अग्रवाल : नगरीय प्रशासन विकास, श्रम विभाग,
- अजय चंद्राकर: वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधक पुनर्वास.
- धरमलाल कौशिक: कृषि व जलसंसाधन विभाग
- डोमन लाल कोर्सेवाड़ा: स्कूल शिक्षा, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग
- केदार कश्य: पपंचायत व ग्रामीण विकास, वन-जलवायु परिवर्तन, आवास-पर्यावरण, धार्मिक न्यास
- ओपी चौधरी: उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, खेल-युवा कल्याण विभाग
- राजेश मूणत: पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग
- लता उसेंडी: महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग
- रेणुका सिंह: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन