रायपुर. टिकरापारा इलाके में एक युवक की शराब के नशे में नाले में गिरकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के पहले युवक ने जमकर शराब पी थी. शराब दुकान से निकलकर वह अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान खुले नाले में गिर गया. नाले का पानी शरीर में भरने की वजह से उसकी मौत हो गई. टिकरापारा थाने की पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर में रहने वाला तलेश सिंह राजपूत शुक्रवार की रात शराब पीने लालपुर स्थित शराब भट्टी गया था. वहां उसने जमकर शराब पी. पूरी तरह नशे में होने की वजह से सड़क के बगल में स्थित नाले में जा गिरा. वह मुंह के बल गिरा. इस वजह से पानी उसके शरीर के अंदर चला गया. नशे में बेसुध होने की वजह से खुद का बचाव भी नहीं कर पाया. इसी हालत में पड़े रहने के बाद उसकी मौत हो गई. वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उसकी लाश देखी तो टिकरापारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है.
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।
Related Articles
Check Also
Close