कोरबा. ठंड से बचने के लिए घर में कोयले की सिगड़ी जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ा गया. सिगड़ी के जहरीले धुएं से परिवार के 11 लोगों की तबीयत खराब हो गई. आंखों में जलन, सिर दर्द और चक्कर की शिकायत पर सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी की स्थिति में सुधार हुआ है. घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है.
सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.