टैंकर चालक हड़ताल पर पेट्रोल-डीजल की होगी किल्लत
रायपुर. डीजल और एलपीजी, पेट्रोल टैंकर ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों में डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति थम गई है. अभी सोमवार तक के लिए पंपों में स्टॉक हैं इसके बाद से समस्या शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. हड़ताल में आईओसी/बीपीसी के टैंकर चालक ही शामिल हैं. अभी एचपी के चालकों ने हड़ताल को समर्थन नहीं दिया है. बतादें कि चालक संघ हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मामले में नए दंडात्मक कानून के हालिया अधिनियम का विरोध कर रहे हैं.
ड्राइवर इस कानून का कर रहे हैं विरोध
दरअसल, केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है. इसी का ड्राइवर संगठन और अन्य संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इस नए कानून के जरिए हिट एंड मामले में वाहन चालक को 10 साल तक की सजा और सात लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इस कानून को वाहन चालक काला कानून बता रहे हैं और संशोधन की मांग उठा रहे हैं. पेट्रोल पंप ड्राई होने की स्थिति बनने पर अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ सकता है. वर्तमान समय में वाहनों के जरिए ही सभी वस्तुओं का परिवहन होता है. कमर्शियल व्हीकल बंद हो जाने पर बाजार व्यवस्था बिगड़ेगी.