रामलला 18 की शाम घूमेंगे अयोध्या नगरी
अयोध्या. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, रामलला 18 जनवरी की शाम अयोध्या नगरी घूमेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की कमान काशी के विद्वान आचार्यों ने संभाल ली है. मंगलवार शाम अयोध्या पहुंचे इन विद्वानों ने बुधवार की सुबह कारसेवकपुरम में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय के साथ भेंट कर चर्चा की. इस मौके पर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के प्रतिष्ठाचार्य पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित के सुपुत्र अरुण दीक्षित ने बताया कि रामलला के नवीन विग्रह का परिभ्रमण 18 जनवरी को सायं होगा. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी को कलश यात्रा व पंचांग पूजन के साथ होगा. 17 जनवरी को यजमान की ओर प्रायश्चित पूजन होगा. 18 जनवरी को श्रीरामजन्म भूमि में रामलला के प्रवेश के उपरांत 108 कलशों से अभिषेक कर पूजन होगा. 19 जनवरी से अन्नाधिवास फलाधिवास के हाथ हवन चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाआरती करेंगे
अरुण दीक्षित ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में निर्धारित 84 सेकेंड के मुहूर्त में अपराह्न 12.29 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान का नेत्रोन्मिलन कर उन्हें दर्पण दर्शन कराएंगे और फिर उनकी महाआरती उतारेंगे. उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान में देशभर के करीब डेढ़ सौ वैदिक आचार्यों की ओर से चतुर्वेदों के साथ विविध दिव्य ग्रंथों का भी पारायण किया जाएगा.