मंदिर के बचे काम रात में पूरे किए जाएंगे
अयोध्या, श्रीरामजन्म भूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के चलते अब रात में बचे काम पूरे किए जाएंगे. यह व्यस्था सोमवार से एक हफ्ते के लिए लागू की गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन सदस्य व मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने रविवार को निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा में दिन-रात करके सोमवार तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बैठक से पहले निरीक्षण कर निर्माण का स्थलीय सत्यापन किया.
समिति अध्यक्ष मिश्र हर निर्माण स्थल तक गए और कार्य की प्रगति का जायजा लिया. समिति के अध्यक्ष ने जन्मभूमि पथ के निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों से कहा कि रास्ते में धूप और वर्षा से बचाव के लिए बनाए गए कैनोपी स्थल भी देेखे. इसके अलावा स्कैनर बिंदु और तलाशी केंद्र का भी निरीक्षण किया. प्रवेश द्वार तैयार हो गया है. इसके आगे मंदिर की सीढ़ियां हैं.
उन्होंने बताया कि अधिकांश निर्माण अंतिम चरण में है जिन्हें हफ्ते भर में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए रात्रि में काम कराने का निर्देश दिया गया है. जन्मभूमि पथ पर लगाए जा रहे रिट्रैक्टबिल गेट सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है. यहां चार गेट लगाए जा रहे हैं. फ्रीस्किंग एरिया सुरक्षा जांच के लिए अंतिम चेक प्वाइंट है.