राजनांदगांव. निगम द्वारा नीलाम हुए दुकानों का प्रीमियम जमा नहीं करने वालों को आबंटन रद्द करने नोटिस जारी करने पर शुक्रवार को व्यापारी मयूर भोजानी ने प्रीमियम जमा नहीं लेने का आरोप लगाकर निगम की बिल्डिंग में पेट्रोल लेकर आत्मदाह की नौटंकी की. अफसरों की समझाइश बाद मयूर नीचे उतरा था.
अब इस मामले में निगम प्रशासन ने मयूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजा है. पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद पुलिस भोजानी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में है.
पुलिस को भेजे गए पत्र में निगम प्रशासन ने 5 जनवरी को मयूर द्वारा आत्मदाह के प्रयास को निराधार बताया है और मयूर द्वारा जिन दुकानों की बात की जा रही है, उसमें से कोई भी दुकान उनके नाम नहीं होने की बात कही है. निगम ने कहा कि मयूर की इस हरकत से निगम में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी. जिससे सरकारी काम को बाधा पहुंची है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.