गांजा बेचते महिला सहित 5 पकड़े गए
रायपुर,धरसींवा और मंदिरहसौद इलाके में गांजा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की . इसमें एक महिला सहित 5 लोगों को पकड़ा गया. उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक धरसींवा के ग्राम सांकरा के लोकनाथ नौरंगे को पकड़ा गया. उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसी तरह ग्राम टांडा में मीनाक्षी साहू को अपने होटल में गांजा बेचते पकड़ा गया. उसके पास से 1 किलो 130 ग्राम गांजा मिला. इसी तरह मंदिरहसौद के रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से करण यादव और अनिल महेश्वरी ऊर्फ चाकू को पकड़ा गया.
दोनों की बाइक से 2 किलो 76 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके अलावा देवेंद्र नगर के शास्त्री नगर में छत्तीसगढ़ भोजनालय के पास अपने एक्टीवा वाहन चालक अमर सारथी उर्फ छोटू को पकड़ा गया. उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.