11% बढ़ी वाहनों की रिटेल बिक्री साल 2023 में.
देश में वाहनों की खुदरा बिक्री बीते कैलेंडर साल यानी 23 में 11 प्रतिशत बढ़ी है. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को यह जानकारी दी.
वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने कहा कि 2023 के कैलेंडर साल में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2,38,67,990 इकाई रही, जबकि 2022 में 2,14,92,324 वाहन बेचे गए थे.
यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 38,60,268 इकाई रही, जो 2022 के 34,89,953 इकाई के आंकड़े से 11 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल नौ प्रतिशत बढ़कर 1,70,61,112 इकाई हो गई, जो 2022 में 1,55,88,352 इकाई थी.
तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 58% बढ़ी
तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल 58 प्रतिशत बढ़कर 10,80,653 इकाई हो गई, जो 2022 में 6,81,812 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 के 9,18,284 इकाई से आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,94,330 इकाइयों पर पहुंच गई.
ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री बढ़कर 8,71,627 इकाई हो गई, जो 2022 के 8,13,923 इकाई के आंकड़े से सात प्रतिशत अधिक है. दिसंबर, 2023 में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 19,90,915 इकाई पर पहुंच गई. यह दिसंबर, 2022 में 16,43,514 इकाई रही थी.
यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 2,93,005 इकाई हो गई, जो दिसंबर, 2022 के 2,85,429 इकाई के आंकड़े से तीन प्रतिशत अधिक है.
दिसंबर, 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 14,49,693 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 11,36,465 दोपहिया बेचे गए थे. FADA ने कहा कि उसने देशभर के 1,442 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,355 से वाहन बिक्री का आंकड़ा जुटाया है.