रामनगरी में सौर ऊर्जा और शंखनाद का विश्व रिकॉर्ड बनेगा
अयोध्या जल्द ही सूर्य की ऊर्जा से जगमगाने वाले शहर के रूप में नया विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. शंखनाद से भी रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. अयोध्या को सोलर सिटी के मॉडल के तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसका जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उल्लेख होने वाला है.
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही परियोजना पूरी कर लेगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी सोलर संचालित स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना होगी. इस परियोजना का दायरा 10.15 किमी में फैला है. इसमें सौर ऊर्जा से जलने वाली 470 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं. फिलहाल 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. 22 जनवरी से पहले इसे पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया जाएगा.
अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक सारी सोलर स्ट्रीट लाइटें लग जाएंगी. ये सभी लाइटें एलईडी बेस्ड हैं, जिनको 4.4 वाट बिजली की जरूरत है. स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाली ये लाइटें लगने के बाद लक्ष्मण घाट से निर्मली कुंड तक का दायरा दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा.
1111 शंखों की ध्वनि से गुंजायमान होगी
प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन में 22 जनवरी को 1111 शंखों की ध्वनि भी अयोध्या में गूंजेगी. राज्य सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से इसके लिए योजना की तैयारियां की जा रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन 22 जनवरी की दोपहर 12:20 बजे शुरू होते ही शंख बजने शुरू हो जाएंगे, जो भगवान के नेत्र खुलने के बाद तक बजते रहेंगे. दावा किया जा रहा है कि इन शंखों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनी जा सकेगी. अब इसे भी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है.
सऊदी अरब के मलहम के नाम दर्ज है कीर्तिमान
सबसे बड़ी सोलर संचालित स्ट्रीट लाइट्स लाइन का रिकॉर्ड फिलहाल सऊदी अरब के मलहम के नाम दर्ज है. इसका नाम 2021 में गिनीज बुक में दर्ज किया गया था. मलहम में 9.7 किमी दायरे में 468 सोलर लाइटें लगी हैं.