पौष मास की द्वादशी तिथि को इस उत्तम मुहूर्त में राम मंदिर में विराजमान होंगे राम लला
राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को बहुत ही खास मुहूर्त चुना गया है. बहुत ही खास मुहूर्त चुना गया है. रामलला 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होंगे. पौष मास की द्वादशी तिथि का यह मुहूर्त बहुत खास है. इस समय सूर्य उत्तरायण होंगे. अभिजीत मुहूर्त के अलावा इस दिन इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश है जो दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा. यह वह समय है जब प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी. इससे एक दिन पहले एकादशी व्रत है.
आपको बता दें कि राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 7 दिन का है. इसमें 16 जनवरी को दशविद स्नान से लेकर 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति आने से शुरू होगा. 18 जनवरी को सबसे गणेश अंबिका पूजा, वरूण पूजा, मातृिका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा होगी. इसके बाद 19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन होगा, इसके बाद 20 जनवरी को सरयू के पानी से राम मंदिर का गर्भ ग्रह पवित्र किया जाएगा और इसमें वास्तु शांति पूजा होगी. 21 जनवरी को भगवान राम का पवित्र स्नान होगा और 22 जनवरी को इनकी प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की जाएगी.
16 जनवरी को दशविद स्नान
17 जनवरी को राम लला की मूर्ति आ
18 जनवरी को सबसे गणेश अंबिका पूजा, वरूण पूजा, मातृिका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा
19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन
20 जनवरी को सरयू के पानी से राम मंदिर का गर्भ ग्रह पवित्र, वास्तु शांति पूजा
21 जनवरी को भगवान राम का पवित्र स्नान
22 जनवरी को इनकी प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की जाएगी.