
मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिव सेना में शामिल होने जा रहे है. मिलिंद राहुल गांधी के करीबी हैं और उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की टीम का सदस्य माना जाता था. मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई सालों से तक दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना और कांग्रेस के बीच संघर्ष देखा गया है. इस सीट पर हमेशा से ही शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती रही है. कांग्रेस पार्टी की और से मिलिंद देवड़ा को इस सीट से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं. लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनावों में शिवसेना के अरविंद सावंत ने मिलिंद देवड़ा को धूल चटाई है. जो की इस बार महाविकास अघाड़ी में साथ साथ है. ऐसे में उद्धव ठाकरे की पार्टी की और से इस सीट को छोड़ने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए यह लगभग माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत को ही यानी शिवसेना का ही उम्मीदवार मैदान में उतारा जा सकता है. इस वजह से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा नाराज हैं. ऐसे में चर्चा यह है कि मिलिंद देवड़ा लोकसभा टिकट पाने के लिए पार्टी को छोड़ बीजेपी या शिवसेना (शिंदे) में जा सकते हैं.