शिक्षा एवं रोजगारअन्य खबररायपुर संभाग
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बढ़ी
धमतरी. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये सीएम नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित है. श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक की गई है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक थी। इसके मद्देनजर ऑनलाईन आवेदन की तिथि दो माह बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक किया गया है.