व्यापारट्रेंडिंग

OnePlus का यह स्मार्टफोन बिना सेल मिल रहा इतना सस्ता

हाल ही में OnePlus ने भारत में अपने दो धांसू स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया है. अगर यह फोन आपके बजट में नहीं है, तो टेंशन मत लीजिए. वनप्लस का एक फ्लैगशिप फोन इस समय ई-कॉमर्स साइट पर अपनी लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल रहा है. अगर आपका बजट टाइट है और आप वनप्लस फोन ही खरीदना चाहते है, तो यह डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. हम बात कर रहे हैं OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रही डील के बारे में. फोन ई-कॉमर्स पर लॉन्च प्राइस से 29 हजार कम में मिल रहा है. चलिए डिटेल में बताते हैं कहां सस्ता मिल रहा है यह फोन

लॉन्च प्राइस से ₹29,000 सस्ता मिल रहा फोन

बता दें कि लॉन्च के समय OnePlus 10 Pro 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट  की कीमत 71,999 रुपये थी. लेकिन आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके 8GB रैम वेरिएंट को लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल, अमेजन पर (Refurbished) OnePlus 10 Pro 5G, Volcanic Black, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएट मात्र 39,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 27,000 रुपये कम में. 

फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं. OneCard Credit Card EMI Txn के जरिए खरीदी करके आप 2,050 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं, हालांकि इसके लिए मिनिमम पर्चेस वैल्यू 30,000 रुपये और ईएमआई अवधि 9 महीने या उससे अधिक होनी चाहिए. यानी अगर इस पूरे बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 37,949 रुपये रह जाएगी यानी इसे लॉन्च प्राइस से 29,050 रुपये कम में अपना बनाया जा सकता है. ध्यान रहें कि रीफर्बरिश्ड मॉडल है इसलिए फोन पर मामूली निशान देखने को मिल सकते हैं. वैसे इस कीमत में यह कोई बुरी डील नहीं है.

चलिए अब बताते हैं OnePlus 10 Pro 5G में क्या है खास

रैम और स्टोरेज कि हिसाब से फोन को दो वेरिएंट – 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया था. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच QHD+ (1440×3216 पिक्सेल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है. फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.

फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48-मेगापिक्सेल सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सेल सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर और OIS के साथ 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल सोनी IMX615 सेंसर है. फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है और इसमें एनएफसी, जीपीएस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी हैं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button