अयोध्या: अयोध्या में स्थापित रामलला का श्यामल विग्रह तीन दिन में गूगल सर्च टॉप-10 में आ गया है. आईटी एक्सपर्ट और वेब प्रमोटर अनिल कुमार बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से गूगल पर प्रभु की श्यामल प्रतिमा की खोज बढ़ गई है. अधिकतर लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि प्रभुराम की श्यामल मूर्ति कहां और कैसे मिलेगी.
अनिल बताते हैं कि हर 100 सर्च में 63 सर्च श्यामल मूर्ति को लेकर है. वह बताते हैं कि ये तो महज 48 घंटे का रुझान है. आगे चलकर संख्या और बढ़ सकती है.