विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
VA Tech Wabag Share: वीए टेक वाबैग लिमिटेड (Va Tech Wabag) के शेयर आज सोमवार को फोकस में रहे. कंपनी के शेयर आज 11% तक चढ़ गए हैं और इसका भाव 730.20 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे बड़ी वजह है. दरअसल, कंपनी को सऊदी अरब में इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सउदी अरब से मिला है.
कंपनीने क्या कहा?
यह ऑर्डर 20 महीनों में पूरा होने वाला है. रिफाइनरी में री-यूज के लिए वेस्ट को आंशिक रूप से ट्रीटमेंट करने को बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाएगा. इस योजना में खर्च किए गए कास्टिक वेस्ट के ट्रीटमेंट के लिए ऑक्सीकरण भी शामिल है. वीए टेक Wabags के अधिकारी शिवकुमार वी ने कहा- यह सऊदी अरब साम्राज्य में हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण सफलता है. यह ऑर्डर मियाहोना और सऊदी अरामको को दिया जा रहा है. तेल और गैस क्षेत्र में कंपनी के टेक्नोलॉजी लीडरशिप का एक और प्रमाण है.
कंपनीके शेयरों के हाल
कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 730.20 रुपये है, जिसे कंपनी ने आज ही टच किया है. वहीं, इसका 52 वीक का लो प्राइस 304.55 रुपये है. इसे कंपनी ने 27/02/2023 को टच किया है. इसका मार्केट कैप 4,475.85 करोड़ रुपये है.