यामी की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.. ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो गया है कि यामी इस फिल्म के जरिए कश्मीर के उस माहौल को दिखाने की कोशिश कर रही हैं जो ‘आर्टिकल 370’ के हटने के बाद बना था.. वह ट्रेलर में कश्मीर के बदलते हालात पर बात करती दिखाई दे रही हैं.. इतना ही नहीं, कश्मीर की पूरी कहानी बयां करती नजर आ रही हैं..
ऐसाहै फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की सुंदर घाटी से होती है.. फिर ब्लैकआउट होता है और यामी गौतम की झलक देखने को मिलती है.. यामी, प्रिया मणि से यह कहते हुए सुनाई देती हैं कि ‘कश्मीर एक लॉस्ट केस है मैम.. जब तक ये स्पेशल स्टेट्स है हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते हैं और वो लोग हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे..’ इसके बाद हाथ में गन लिए एक शख्स नजर आता है जो कश्मीर में भीड़ से यह कहता हुआ सुनाई देता है कि ‘ये बाजी खून की बाजी है और हर घर से निकलेगा बुरहान.. तुम कितने बुरहान मारोगे?’ फिर एक धमाके की गूंज सुनाई देती है और स्क्रीन पर अरुण गोविल नजर आते हैं..
15 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म
‘आर्टिकल 370’ पर बनी यामी की ये फिल्म 15 दिन बाद यानी 23 फरवरी के दिन रिलीज होगी.. इस फिल्म में यामी के अलावा प्रिया मणि नजर आएंगे.. वहीं अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर और अश्विनी कौल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.