ट्रेंडिंगमनोरंजन

सेंट्रल AC वाली इस 7-सीटर का नया मॉडल भी हुआ फ्लॉप! 37 लोगों ने खरीदा

महिंद्रा के लिए पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 सेल्स का आंकड़ा बेहतर शानदार रहे. फेस्टिव मंथ के मौके पर कंपनी के सभी मॉडल को जमकर ग्राहक मिले. कंपनी ने अगस्त की तुलना में 11,000 यूनिट और सितंबर की तुलना में 4,000 यूनिट ज्यादा बेचीं. हर बार की तरह स्कॉर्पियो कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV रही. हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक कार ऐसी भी है जिसकी डिमांड थम सी गई है. कंपनी ने इसका नया मॉडल भी लॉन्च कर दिया, लेकिन ये सेल्स को बूस्ट करने में नाकाम रहा है. ये महिंद्रा की मराजो MPV है. जिसकी अक्टूबर में सिर्फ 37 यूनिट ही बिकीं. कंपनी अक्टूबर में इस कार पर 55 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट भी दे रही थी.

महिंद्रा के जुलाई सेल्स ब्रेकअप डेटा में एक कार की कहानी इस बार भी नहीं बदली. हम बात कर रहे हैं कंपनी की मराजो MPV की. इस 7 सीटर कार को पिछले महीने सिर्फ 14 यूनिट ही बिकीं. खास बात ये है कि कंपनी ने पिछले महीने इस कार की अपनी वेबसाइट से हटा दिया था. हालांकि, उसने सरप्राइज करते हुए इसका नया मॉडल लॉन्च कर दिया. इस पूरी साल इस कार की सेल्स काफी कमजोर रही है. ऐसे में इसका नया मॉडल आने से ग्राहक भी सरप्राइज हुए हैं. बता दें कि इस साल जनवरी से जुलाई तक इसकी सिर्फ 196 यूनिट ही बिकी हैं.

दूसरी तरह से देखा जाए तो पिछले 7 महीने के दौरान मराजो की ये सबसे बड़ी और साल की ये तीसरी सबसे बड़ी सेल है. हालांकि, कंपनी को इससे बहुत बेहतर की उम्मीद है. दरअसल, इस साल मराजो के सेल्स आंकड़ो पर नजर डालें तो जनवरी में 32 यूनिट, फरवरी में 51 यूनिट, मार्च में 51 यूनिट, अप्रैल में 20 यूनिट, मई में 16 यूनिट, जून में 12 यूनिट, जुलाई में 14 यूनिट, अगस्त में 8 यूनिट, सितंबर में 7 यूनिट और अक्टूबर में 37 यूनिट बिकी हैं. इस तरह इस साल इसकी अब तक कुल 248 यूनिट बिकी हैं.

महिंद्रा मराजो की नई कीमतें

महिंद्रा मराजो की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है.

इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है.

इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है. यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है.

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button