
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर अपने शासन के 10 वर्षों में किसानों और जवानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
खड़गे यहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लगभग 30 लाख रिक्तियां नहीं भर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग को नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण मिले.