रूस-भारत के संबंधों में दरार डालने की कोशिश

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारत-रूस के संबंधों में दरार डालने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देकर संबंधों को खराब करना चाहता है.
डेनिस ने कहा कि उनका देश भारत का विश्वसनीय, पुराना और भरोसेमंद मित्र है. भारत में रूस को एक विश्वसनीय, ईमानदार और हर कसौटी पर खरे उतरने वाले मित्र के तौर पर प्रतिष्ठा मिली हुई है. हमने इस भरोसे को कई दशकों से कायम रखा हुआ है. ये छवि शुरू में भारतीय सामाजिक-आर्थिक विकास में यूएसएसआर के प्रमुख योगदान के कारण बनी और काफी हद तक आज भी कायम है.
रूसी दूत ने कहा कि यहां आने वाले अमेरिकी अधिकारी सीधे यह कहने में संकोच नहीं करते कि वे नई दिल्ली को मॉस्को से अलग करना चाहते हैं. वे प्रतिबंधों की धमकी दे रहे हैं. कुछ भारतीय साझेदारों को सावधानी बरतने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए ऐसा नजरिया अस्वीकार्य है.