शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ से लेकर यूपी तक छापेमारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कथित शराब घोटाले के संबंध में रविवार को दो पूर्व आईएएस अधिकारियों और कुछ व्यापारियों सहित 13 लोगों के परिसरों पर छापेमारी की.
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई में यूपी के ग्रेटर नोएडा में विधु गुप्ता की मेसर्स प्रिज्म होलोग्राम एंड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है.
अधिकारियों के अनुसार, ईडी की शिकायत पर कथित शराब घोटाले में पिछले महीने राज्य एजेंसी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में कांग्रेस के कई नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों को नामित किया गया है.
छापेमारी पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, वाणिज्य और उद्योग विभाग के पूर्व सचिव अनिल टुटेजा, उत्पाद विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास रायपुर के यहां पर की गई. इसके अलावा दुर्ग जिले, कोरबा जिले के के साथ-साथ बिलासपुर जिले में भी छापेमारी की गई है.