चित्रकोट महोत्सव के लिए दी गई अफसरों को जिम्मेदारी

जगदलपुर: जिले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 5 से 7 मार्च को किया जाएगा. कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों पर बैठक लेकर सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा. जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर को बनाया गया. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को दायित्व दिया गया साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को अलग अलग दायित्व दिया गया.
महोत्सव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, शासकीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन के संबंध में भी चर्चाकर विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा अलग- अलग दिनों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.