रायगढ़: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले में 291 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाटी स्टेडियम में आयोजित 84 जोड़ो के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं नवदपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किए.
सामूहिक विवाह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नव विवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए रायगढ़ में विवाहित सभी 84 जोड़ों को अपनी ओर से 5-5 हजार रुपए की स्वेच्छा अनुदान राशि देने की भी घोषणा की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी कराने के साथ ही दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराई को दूर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत प्रदेश में लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है.