रायपुर संभागछत्तीसगढ़
सीएम 10 को करेंगे जगार का आगाज

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगार 2024 का 10 मार्च को शाम 7 बजे शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की ओर से लगाए जाने वाले इस हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी 19 मार्च तक चलेगी. प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी में लगेगी. इसमें प्रतिदिन शाम 7 से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प (ढोकरा), लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, शिशल शिल्प, गोदना शिल्प की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
हाथकरघा वस्त्रों में कोसा साड़ियां, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, चादरें, ड्रेस मटेरियल, सर्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की खादी रेडीमेड वस्त्रों आदि जगार का मुख्य आकर्षण रहेंगे.