महासमुंद: छत्तीसगढ़ शिवसेना ने किसानों के साथ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन पटवारी कार्यालय के सामने किया. आठ सूत्रीय मांग और किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक साख समिति जाड़ामुड़ा (बसना) में हुए फर्जीवाड़े के विरोध में पीड़ित किसानों को धान की राशि दिलाने एवं दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई. पांच फरवरी से पीड़ित किसान परिवार समेत अपनी मांगों को लेकर जाड़ामुड़ा धान खरीदी केन्द्र के बाहर धरने पर बैठे हैं. शिवसेना जिला इकाई द्वारा किसानों की मांगों को लेकर पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि आम जनता, किसानों गरीबों के हक के लिए शिवसेना हमेशा से लड़ाई लड़ती आई है. पीड़ित किसानों को न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है.
शहर में बाइपास बनाने की मांग
शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि महासमुंद शहर में बाइपास नहीं होने से भारी वाहनों का प्रवेश होता है. जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार द्वारा शीघ्र बाइपास मार्ग के लिए पहल की जाए. जिससे लोगाें को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े.
शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि नशीली पदार्थ की बिक्री करने व तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. युवा बिगड़ रहे हैं. नशे के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. इसके अलावा गोवंशों की तस्करी बंद होनी चाहिए. पिथौरा, बसना, सरायपाली तक रेल की सुविधा के लिए प्रयास तेज होने चाहिए.