महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर अस्थायी चौकियां, चुनाव तक 24 घंटे जांच
राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव की तिथि भले ही तय नहीं हुई है पर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. चुनाव के दौरान नशीले पदार्थों के साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जाने वाली सामग्रियों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने पुलिस अलर्ट हो गई है.
यही वजह है, सीमावर्ती इलाके में चौकसी को लेकर लगातार बैठकें हो रहीं हैं. अंतरराज्यीय सीमा की इस बैठक में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के जिला अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाने जोर दिया. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों राज्यों के जिला अधिकारी समन्वय बनाकर सीमा पर चाकचौबंद जांच करेंगे. बैठक में सीमा पर मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध परिवहन नहीं होने पाए इसके लिए विशेष रूप से टीम बनाकर निगरानी की जाएगी.
अवैध परिवहन वाले मादक पदार्थों एवं शराब आदि को तत्काल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जांच चौकियां भी बनाई जाएंगी, जो 24 घंटे काम सक्रिय रहेंगी. राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया, जिले की पुलिस चुनाव के मद्देनजर अलर्ट हो चुकी है. नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.