CA इंटर और फाउंडेशन परीक्षाएं, ICAI ने किया पैटर्न में बदलाव
CA foundation and inter exams: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की. नई गाइडलाइन के मुताबिक फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. अब तक, ICAI की ओर से CA इंटर और फाउंडेशन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी, लेकिन उम्मीदवारों को अब एक साल में तीन बार CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा देने का मौका मिलने वाला है.
परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने की है. उन्होंमने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, “CA फाउंडेशन औरCA इंटर लेवल के लिए साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. वहीं आगे के अपडेट जल्द ही आईसीएआई की ओर से स्पष्ट किए जाएंगे.
साल में तीन बार परीक्षा आयोजित होने का फैसला भविष्य में छात्रों के लिए एक लाभकारी साबित हो सकता है, अब छात्र बेसब्री से परीक्षा से जुड़ी अगली जानकारी जारी होने के इंतजार कर रहे हैं.
जानें- परीक्षा के बारे में ICAI फाउंडेशन परीक्षा भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए पहली चरण की परीक्षा या एंट्री लेवल की परीक्षा है. जिन छात्रों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है, वे सीए फाउंडेशन परीक्षा दे सकते हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद दूसरा चरण सीए इंटरमीडिएट है. सीए इंटरमीडिएट चरण में चार-चार विषयों के दो ग्रुप्स होते हैं. फाउंडेशन क्लियर करने के बाद, एक छात्र सीए इंटरमीडिएट कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. फिर उसके बाद सीए फाइनल परीक्षा आयोजित की जाती है, जो सीए बनने का आखिरी चरण है.
छात्रों को सलाह दी जाती है, CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर ही भरोसा करें. हालांकि अभी तक इन वेबसाइट्स पर बदले हुए परीक्षा पैटर्न से जुड़ा कोई नोटिस अपडेट नहीं किया है, लेकिन इसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. इस बीच आपको बता दें, ICAI ने रणजीत कुमार अग्रवाल को अपना नया अध्यक्ष चुना है.