रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) संयंत्र में वंदे भारत स्लीपर श्रेणी के कोच का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन पर काम तेज गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी, लेकिन उससे पहले हम पांच से छह महीने तक पहले ट्रेनसेट का परीक्षण करेंगे.
बीईएमएल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है और रक्षा, अंतरिक्ष, खनन, निर्माण, रेल और मेट्रो जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पाद बनाता है. इसे वंदे भारत शयनयान के 10 ट्रेनसेट (160 डब्बे) बनाने का ठेका मिला है. वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के तीन संस्करण हैं – चेयर कार (कुर्सी यान), स्लीपर (शयनयान) और मेट्रो. जहां कुर्सीयान खंड पहले ही पेश हो चुका है और काफी लोकप्रिय है, वहीं वंदे भारत शयनयान की पहली संरचना तैयार है.
इन सुधारों पर ध्यान दे रहे
रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों को आसानी से ट्रेन में प्रवेश करने के लिए सीढ़ी के निचले हिस्से में सुधार किया गया है. शौचालयों में नए डिजाइन हैं और एयर कंडीशनिंग का भी बेहतर नियंत्रण है. ऑक्सीजन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि इनके अलावा वर्तमान में चल रही मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में नए जमाने की इस ट्रेन में बेहतर सुरक्षा सुविधाएं हैं.