रायपुर संभागराजनीति
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कल करेंगे सीएम हाउस का घेराव
रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए युवा कांग्रेस 11 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस आंदोलन में प्रदेशभर के 5 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे. इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी शामिल होंगे. प्रदेशभर के कार्यकर्ता पहले इनडोर स्टेडियम के पास जुटेंगे और यहां से सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे.
शर्मा ने कहा, युवा कांग्रेस ने जनवरी में रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं कोचिंग सेंटर में स्टाल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे.