50 संविदा कर्मियों को मिला 5 माह का रूका वेतन
रायपुर: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व आंबेडकर अस्पताल के 50 से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को पांच माह का रूका वेतन मिल गया है. यही नहीं उनका एक साल के लिए एक्सटेंशन भी हो गया है. पिछले साल अक्टूबर में आचार संहिता का हवाला देकर कर्मचारियों का एक्सटेंशन रोक दिया गया था.
उन्हें बिना वेतन भी काम करना पड़ रहा था. संविदा कर्मचारियों को स्वशासी फंड से वेतन देने का नियम है. पिछले साल दिवाली भी बिना वेतन के मनाई गई. डीन कार्यालय कर्मचारियों के एक्सटेंशन के लिए स्वशासी समिति से अनुमोदन होने की बात कह रहा था. इससे कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई थी.
बाद में जब डीन को नियमों की जानकारी दी गई तो अनुमोदन की जरूरत नहीं पड़ी. बकाया वेतन भी तत्काल रिलीज कर दिया गया. इस मामले में कर्मचारियों ने कहा है कि डीन कार्यालय वेतन व एक्सटेंशन बिना कारण रोक रहा था. आचार संहिता से इसका कोई लेना देना नहीं होता. इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने एक्सटेंशन व वेतन रोक रखा था. कर्मचारियों की शिकायतों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया.