चेक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख की धोखाधड़ी
राजनांदगांव: कोतवाली थाना में एक महिला ने अपने पुत्र पर चेक की चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 29 लाख 88 हजार रुपए निकाल कर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. रकम निकालने के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने तीन साल बाद आरोपी पुत्र को भोपाल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थिया शमीम खान पति शकील अहमद उम्र 70 वर्ष निवासी तुलसीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र आरोपी मेहताब अहमद खान पिता शकील अहमद 3 सितम्बर 2021 को स्टेट बैंक एवं बैंक आफ बडोदा के चेक की चोरी कर लिया था.
भोपाल से किया गिरफ्तार
चेक चोरी करने के बाद आरोपी मेहताब फर्जी हस्ताक्षक कर दोनों बैंक में जमा 29 लाख 88 हजार रूपये को फर्जी तरीके से आहरण कर धोखाधड़ी कर घटना दिनांक से फरार था. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी.
कोतवाली पुलिस टीआई एमन साहू के नेतृत्व में टीम बना कर आरोकी की तलाश में तकनीकी सहायता से भोपाल के लिए रवाना हुई. पुलिस ने आरोपी मेहताब अहमद खान को कोलार रोड़ अवंतिका होम फेस 1 जिला भोपाल से घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ घुमका व कोतवाली थाना में पहले भी अपराध दर्ज है.