महानदी से सैंकड़ों ट्रिप हाइवा रेत की चोरी

करेली बड़ी: इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. रेत डंप कर उन्हें हाइवा में लोडिंग कर बेचा जा रहा है. करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के गांव कुंडेल, खट्टी में जमकर रेत चोरी हो रही है.
ग्राम हरदी महानदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर कुण्डेल और खैरझिटी में डंपिंग किया जा रहा है. इसी तरह करेली, खट्टी महानदी से रेत उत्खनन कर खट्टी नर्सरी में डंप किया जा रहा है, जो दूरदराज गांव शहरों में हजारों रुपए में सप्लाई किया जा रहा है. हरदी से ट्रेक्टर वाहनों से रेत परिवहन हो रहा है. इससे बेलौदी की सड़क काफी जर्जर हो गया है.
बेलौदी के ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेक्टर से रेत भरकर खैरझिटी और कुंडेल में डंपिंग किया जाता है. रेत चोरी के इस कार्य में सौंगा, मेघा के ट्रेक्टर सुबह से लग जाता है. अलसुबह से दोपहर, रात तक हाइवा में रेत भरकर बाहर ले जाते है. रेत चोरी के इस कार्य में कुण्डेल, खट्टी के कुछ नामी लोग संलिप्त है. यहां जगह-जगह डंपिंग एरिया बना लिया हैं.
ग्रामीणों के विरोध नही होने से रेत माफियाओं का हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले खनिज विभाग इन डंपिंग एरिया में जेसीबी ट्रेक्टर पर कार्यवाही की गई. इसके दूसरे दिन से यहां अवैध कारोबार और फलने फूलने लगा. इससे सीसी से डामरीकरण सड़क काफी जर्जर हो रही हैं. खट्टी महानदी में रात के अंधेरे में भी रेत का अवैध कार्य हो रहा है,जहाँ खनिज विभाग मौन हैं. नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि महानदी की रेत को बचाने के लिए ग्रामीण बार-बार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.