इसरो के नए उपग्रह ने धरती की तस्वीर भेजी
चेन्नई . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि इसके नये मौसम विज्ञान उपग्रह इनसैट-3डीएस ने पृथ्वी की तस्वीरें लेने का अभियान शुरू करने के साथ ही पहली तस्वीर भेज दी है.
17 फरवरी को प्रक्षेपण उपग्रह को 17 फरवरी को श्रीहरिकोटा के अंतरक्षियान से प्रक्षेपित किया गया था. इसरो ने एक्स पर तस्वीर साझा की और लिखा, ‘इनसैट-3डीएस मिशन इनसैट-डीएस’ पर आधुनिक इमेजर और साउंडर पेलोड के माध्यम से पृथ्वी की सुंदरता की पहली झलक.’ इसरो ने बताया कि इससे मौसम पूर्वानुमान और वायुमंडलीय गतिशीलता को समझने में मदद मिलेगी.
इनसैट-3डीएस
इसरो के मुताबिक, 2,274 किलोग्राम वजन का इनसैट 3 डी एस उपग्रह 28 फरवरी को निर्धारित कक्षा में पहुंचा. यह 6-चैनल इमेजर से विभिन्न तरंग दैर्ध्य में पृथ्वी की सतह और वायुमंडल की तस्वीरें लेता है. साथ ही इसका19-चैनल साउंडर पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा उत्सर्जित विकिरण को दर्ज करता है.