कंफर्म टिकट की मारामारी अभी तक ट्रेनों में

रायपुर: होली के बाद लगातार ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी है. अप्रैल में सारनाथ, नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से अधिक चल रही है. इससे यात्री ठसाठस सफर करने को मजबूर हैं. हर दिन रायपुर जंक्शन तरफ से एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें वेटिंग के साथ चल रही हैं.
ऐसा ही हाल पुरी रूट की ट्रेनों का भी है. इसे देखते हुए इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे प्रशासन ने दो अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराना तय किया है.
स्टेशन में आने-जाने वाली ट्रेनों में जितनी यात्रियों की भीड़ बनी हुई है, उतनी ही ट्रेन आने के दौरान प्लेटफार्म पर बनी हुई है. जबकि अभी स्कूल, कॉलेजों में परीक्षा का सीजन चल रहा है.
परंतु अप्रैल में 4 से 5 दिनों तक शादी विवाह के शुभमुहूर्त होने से 15 से लेकर 19 अप्रैल तक सारनाथ में वेटिंग 125 से ज्यादा पहुंच गई है.
रेलवे के मुख्य पीआरएस में इस समय किसी यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. सभी ट्रेनों में वेटिंग सूची ही लंबी हो रही है.