रायपुर संभाग
एक अतिरिक्त एसी व स्लीपर कोच लगेगा
रायपुर . यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इन्दौर-पुरी-इन्दौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी3 कोच व एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाना अस्थायी रूप से तय किया है. यह सुविधा ट्रेन नंबर 20917 इन्दौर-पुरी एक्सप्रेस में 2 अप्रैल को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इन्दौर एक्सप्रेस में 4 अप्रैल को अतिरिक्त कोच लगकर चलेगा.