रायपुर संभाग
निगम का बुलडोजर अवैध निर्माण पर चला
रायपुर: नगर निगम जोन-10 के संतोषी नगर स्थित मोतीनगर में बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की गई है. रविवार को अतिक्रमण दस्ते ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.
नगर निगम जोन-10 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने बताया कि रविवार करीब 11 बजे पहुंची टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया. साथ ही आगाह किया कि अगर भविष्य में कोई निर्माण कराया गया तो कानूनी कार्रवाई भी होगी. इस दौरान लोगों ने वहां पर निगम की टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया. कार्रवाई के दौरान टिकरापारा पुलिस भी मौके पर थी.