जोधपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए किया गया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को लोकतंत्र बचाओ रैली को लेकर इंडिया गठबंधन पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा, कितने भी दल इकट्ठा कर लो आएगा तो मोदी ही.
गृह मंत्री ने जोधपुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह सलाखों के पीछे जाएगा. शाह ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ये जो कुनबा इकट्ठा हुआ है, उन्होंने कल कहा कि लोकतंत्र बचाओ. शाह ने कहा कि हमने बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में बहुत काम किए हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था.
देश को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध किया
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, हमने देश को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध किया है. शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.