धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंग
राम मंदिर में खुले स्वर्ण मंडित द्वार समेत तीन वीआईपी रास्ते
अयोध्या. राम मंदिर में आम श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालुओं के दर्शन की होड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार से नयी व्यवस्था का निर्धारण किया गया है. इस व्यवस्था में वीआईपी एवं वीवीआईपी के अलावा व्हील चेयर से रामलला का दर्शन करने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं का मार्ग अलग-अलग कर दिया गया है.
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से वीवीआईपी का प्रवेश प्रार्थना मंडप के अंदर खुलने वाले उत्तरी स्वर्ण द्वार से कराया जाएगा. यह श्रद्धालु गण गर्भगृह के सामने नजदीक से दर्शन पा सकेंगे. इसके अलावा वीआईपी प्रवेश द्वार को अब दिव्यांग अथवा बुजुर्ग श्रद्धालुओं जो व्हील चेयर पर प्रवेश कर रहे हैं, के लिए आरक्षित कर दिया गया है.