कानपुर. पहली बार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बुलेटप्रूफ उत्पाद बिक्री व डिलीवरी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं. पहली बार रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में बने रक्षा उत्पाद आम नागरिक भी खरीद सकेंगे. इनकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है. आयुध निर्माणियों के डीपीएसयू के अधीन आने के बाद कंपनियों ने अपने उत्पाद बाजार में लाने के इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया गया है.
ओसीएफ में बनी बुलेट फ्रूफ शील्ड और हेलमेटट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) के अधीन आने वाली आयुध निर्माणियों के उत्पाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बिक रहे हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों के लिंक दिए गए हैं. यहां से टीसीएल की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) कानपुर और हजरतपुर और ऑर्डिनेंस क्लॉदिंग फैक्ट्री (ओसीएफ) शाहजहांपुर और अवाडी (तमिलनाडु) के उत्पादों की श्रृंखला इन ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफार्म पर मुहैया करा दी गई है.
आयुध निर्माणियों के उत्पाद मजबूत और टिकाऊ हैं. इन्हें ई-कॉमर्स कंपिनयों के प्लेटफार्म पर लाने का उद्देश्य आम लोगों तक उत्पादों की पहुंच बनाने का है. बुलेटप्रूफ ब्रीफकेस और हेलमेट समेत सभी उत्पाद कोई भी खरीद सकता है. – राजीव शर्मा, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), टीसीएल, कानपुर