बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है. इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं डीएसपी हेडक्वार्टर राजेश श्रीवास्तव व नकुल ठाकुर थाना प्रभारी राजादेवरी के मार्गदर्शन में चौकी बया प्रभारी नीरज दुबे द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब के धंधे में संलिप्त आरोपी जीवनलाल ठाकुर निवासी बारनवापारा के कब्जे से भारी मात्रा में शराब को जब्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया.
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 3 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बारनवापारा में अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी जीवनलाल के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई. इसकी कीमत 1200 रुपए के करीब है. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. कार्रवाई में प्र.आ. नरेंद्र ठाकुर आरक्षक सत्येंद्र कश्यप, विक्रम पटेल शामिल थे.