प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा जो कहती है वो जरूर करती है. पार्टी दूसरे दलों की तरह केवल घोषणापत्र जारी नहीं करती. हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं. वर्ष 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं.
मोदी राजस्थान के चुरू जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है, तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है.
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे सिर्फ अपना हित देखते हैं. उन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की तुलना किसी रेस्तरां में मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाले ऐपेटाइजर और फिल्म के ट्रेलर से की.
उन्होंने कहा कि जो काम इतने दशक में नहीं हुए वे हमने 10 वर्षों में कर दिखाए. इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे भी सही होते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ, लेकिन मोदी के मन की बात मैं चुरू में बता देता हूं, जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है.