एक ही दिन में हो गया जमीन का नामांतरण इश्तहार और नोटिस के बाद
रायपुर: जमीन के नामांतरण में अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा लेनदेन करने की कमिश्नर, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से शिकायत की गई है.
अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि एक ही दिन में ईश्तहार और नोटिस के बाद एक ही दिन में नामांतरण का खेल हो रहा है. जबकि नियमानुसार पंजीयन के 25 दिन बाद नोटिस और उसके बाद नामांतरण के लिए 2 से 3 माह लगते है. अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मठपुरैना के 3 नामांतरण प्रकरणों में लेनदेन कर अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा तत्काल आदेश जारी किया गया. इन प्रकरणों में 26 मार्च को ईश्तहार जारी कर 27 को सुनवाई कर उसी दिन आदेश भी जारी कर दिया गया.
इसमें लेनदेन करने की आशंका जताते हुए कमिश्नर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की जांच करने का अनुरोध किया गया है. रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है.