छत्तीसगढ़: स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, पालकों में आक्रोश
पिथौरा: सेंट फ्रांसिस स्कूल में सोमवार की सुबह बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से करीब आधा दर्जन भर बच्चे घायल होने की खबर है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा अस्पताल लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. स्कूल परिसर में समर कैंप के दौरान बच्चे स्कूल ग्राउंड पर खेल रहे थे. उसी समय स्कूल बिल्डिंग के ऊपर लगे छत्ते से मधुमक्खी ने अचानक हमला कर दिया.
इससे स्कूली बच्चे और शिक्षक मधुमक्खी के डंक लगने से घायल हो गए. संवेदनशील मामले में अधिकारियों की चुप्पी संदेहास्पद है. विभागीय अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. जिससे नगरवासियों में आक्रोश है. इधर, नगरवासियों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की बात कही है.
जब स्कूल परिसर में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था तो स्कूल परिसर में इस तरह का आयोजन क्यों किया गया. बताया जाता है कि इससे पूर्व में भी मधुमक्खी का छत्ता परिसर में मौजूद था. जिसे प्रबंधन द्वारा हटाया गया था. फिर से मधुमक्खियों ने स्कूल में अपना छत्ता बना लिया था. जिस पर ध्यान नहीं दिया गया.
स्कूल प्राचार्य रिजी ने बताया कि समर कैंप के दौरान मधुमक्खियां ने अचानक हमला कर दिया. खबर मिलते ही बच्चों को तत्काल कमरे में लाकर बंद किया गया. 6 बच्चों को मधुमक्खियों ने काटा है. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. रिजी ने बताया कि मधुमक्खी के छत्ते को आज ही हटवाया जाएगा.