राष्ट्रीयट्रेंडिंगव्यापार

भविष्य पोर्टल से पेंशनभोगियों को सभी जानकारियां मिलेंगी

केंद्र सरकार ने सरकारी पेंशनभोगियों की मदद के लिए ऑनलाइन पोर्टल भविष्य लॉन्च किया है। इसकी मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं और बकाये का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं और फॉर्म-16 भी जमा कर सकते हैं।

पांच बैंकों के साथ जोड़ा गया सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस पोर्टल को लॉन्च किया है। इसके साथ पांच बैंकों को भी जोड़ा गया है। अब बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे केंद्र सरकार के पेंशनभोगी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की योजना भविष्य में सभी पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोड़ने की है।

सभी काम ऑनलाइन होंगे

भविष्य पोर्टल की मदद से पेंशन शुरू करने की प्रक्रिया और भुगतान भी पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। पेंशन भुगतान आदेश अब डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे और इन्हें डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जाएगा। पेंशनभोगी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

● सबसे पहले भविष्य पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर (https//bhavishya.nic.in/) जाना होगा। होमपेज पर आपको REGISTRATION का विकल्प दिखाई देगा।

● इस पर क्लिक करने पर Registration Form का विकल्प दिखाई देगा, जिस कर क्लिक करना होगा।

● इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। जैसे- अपना नाम, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि, मंत्रालय, विभाग इत्यादि।

● फिर ऑफिस विवरण, राज्य, जिला, शहर, पिनकोड, फोन नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा।

● अंत में आपको सिक्योरिटी कार्ड दिखाई देगा, जिसे दर्ज करना होगा। सभी जानकारियां भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

● इस प्रकार भविष्य पोर्टल के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये दस्तावेज आवश्यक

● आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल, पैन कार्ड, फोन नंबर

● पेंशन कोष की शेष राशि की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी

● सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से जुड़े सभी दस्तावेज इस पोर्टल पर मौजूद रहेंगे

● पेंशन वितरण से जुड़ी समस्त जानकारी भी इसके जरिए उपलब्ध कराई जाएगी

● पेंशनभोगी एक बैंक और शाखा का चयन कर ऑनलाइन पेंशन खाता खोल सकते हैं

● मासिक पेंशन स्लिप, फॉर्म-16, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति आदि जांच सकते हैं

● भविष्य के माध्यम से पेंशन देने वाले बैंक को भी बदल सकते हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button