राजनांदगांव: कराटे प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा, भुगतान ही नहीं

राजनांदगांव: जिले के विभिन्न स्कूलों में बेटियों को आत्मरक्षा योजना के तहत कराटे प्रशिक्षण के नाम पर हुए गड़बड़झाला का निराकरण नहीं हुआ है. इस मामले में अब कराटे प्रशिक्षण देने वाले पीड़ित छोटे लाल सेन ने समग्र शिक्षा राज्य परियोजना के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर मामले में आरोपित आदिल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
जिले के विभिन्न स्कूलों में बेटियों को कराटे प्रशिक्षण दिया गया. लखोली संतोषी नगर निवासी छोटेलाल सेन द्वारा भी 14 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन उन्हें प्रशिक्षण के एवज में मेहनताना भुगतान नहीं हुआ. इसकी शिकायत हुई, लेकिन स्थानीय शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने जांच में गंभीरता नहीं दिखाई. पिछले दिनों प्रदेश में सत्ता सरकार बदलने पर इसकी शिकायत उपमुयमंत्री से हुई. उन्होंने जांच के आदेश दिए.
उपमुयमंत्री के जांच आदेश के बाद रायपुर से आई तीन सदस्यीय टीम ने जांच में शिकायत को सही पाया और सप्ताहभर के भीतर प्रशिक्षक को 14 स्कूलों में दिए प्रशिक्षण के एवज में प्रति स्कूल पांच हजार रुपए भुगतान करने निर्देशित किया, लेकिन इस पर भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. बताया जा रहा है कि जिले में अन्य स्कूलों में भी प्रशिक्षण देने वालों को भुगतान नहीं हुआ है. इस तरह बेटियों को प्रशिक्षण देने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया गया है, जिस अफसरों की खामोशी इस भ्रष्टाचार में संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है.