रायपुर: इंद्रावती कॉलोनी के लोगों को अब टैंकर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
रायपुर: गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही शहर के कई मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी टैंकरों से प्यास बुझाई जा रही हैं. वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 की इंद्रावती कॉलोनी के लोगों को अब टैंकर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि, इस क्षेत्र में अब पानी की सप्लाई अमृत मिशन योजना की पाइप लाइन से सीधे बैरन बाजार टंकी से होगा.
अभी तक इस क्षेत्र में इंटर कनेक्शन का काम पूरा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. परंतु वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी के अनुसार काफी प्रयास करने पड़े हैं. दरअसल, उनके वार्ड में अलग-अलग टंकियों से जलापूर्ति की व्यवस्था है, परंतु अमृत मिशन योजना का कनेक्शन अधूरा था, जिसे लगातार प्रयास से जोड़ा जा चुका है.
इसके साथ ही अब वार्ड के इंद्रावती कॉलोनी के 37 घरों में पीने के पानी की समस्या दूर हुई. इन सब घरों में अब बैरन बाजार टंकी से सीधे जलापूर्ति होगी. एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बताया कि ये काम हो जाने पर उनके वार्ड में लगभग 95 प्रतिशत घरों में दोनों वक्त नलों में भरपूर पानी पहुंचने लगा और यह वार्ड टैंकर मुक्त गया है. पेयजल जैसी बड़ी समस्या का समाधान होने पर वार्ड के लोगों में खुश है. क्योंकि, पिछले कार्यकाल में टैंकर से महिलाओं को पानी भरना पड़ता था.