CG NEWS : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने इस पद से दिया इस्तीफा

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से अपना त्याग पत्र दिया. ज्ञात हो कि विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे. कवर्धा विधायक बनने के बाद शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए इसलिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से आज अपना त्याग पत्र दिया. त्याग पत्र देने के पहले शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया.
- कवर्धा से विधानसभा चुनाव जीते थे विजय शर्मा
आपको बता दें कि पिछले साल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में विजय शर्मा ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने मौजूदा विधायक मोहम्मद अकबर को 40 हजार से ज्यादा वोटों के भारी बहुमत से हराया था. उन्होंने 2018 के चुनाव में 60 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से शानदार जीत जीतने वाले मोहम्मद अकबर को चुनाव हराया था. मोहम्मद अकबर भूपेश बघेल के बेहद करीबी थे और वो बघेल सरकार में मंत्री भी थे. इसलिए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को कड़ी चुनौती थी. हालांकि, विजय शर्मा ने शानदार जीत हासिल की थी.
- टूट गईं 9 शादियां; 10वीं पत्नी की पत्थर से कुचलकर दी बेरहम मौत
- बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद
- 22 अप्रैल 2025: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- Pope Francis: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने निधन पर गहरा जताया दुख
- ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें और कौन कौन-सी फिल्में देंगी दस्तक